बिलासी टाउन में दो पक्षों में मारपीट, एफआइआर, पिस्तौल के साथ दो युवक पकड़ाये
देवघर : बिलासी टाउन अंतर्गत छत्तीसी मुहल्ले में दो पक्षों के बीच गुरुवार रात को हुई मारपीट मामले में काउंटर एफआइआर नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के लोगों ने दो भाइयों को एक देशी कट्टे के साथ पकड़ा, जिसमें गोली लोड नहीं था. बाद में मामले की सूचना पाकर नगर थाना […]
देवघर : बिलासी टाउन अंतर्गत छत्तीसी मुहल्ले में दो पक्षों के बीच गुरुवार रात को हुई मारपीट मामले में काउंटर एफआइआर नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के लोगों ने दो भाइयों को एक देशी कट्टे के साथ पकड़ा, जिसमें गोली लोड नहीं था. बाद में मामले की सूचना पाकर नगर थाना गश्ती दल छतीसी पहुंचा, तो पहले पक्ष के लोगों ने पिस्तौल के साथ पकड़े गये रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सन्नी सिंह व शुभम कुमार को उनलोगों के हवाले कर दिया.
नगर थाने में इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ ने कहा कि दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. घटना का क्या उद्देश्य था, पता नहीं चल सका है. इन दोनों के खिलाफ छत्तीसी निवासी विक्की कुमार ने नगर थाने में मारपीट व आर्म्स एक्ट से संबंधित मामला दर्ज कराया है. मामले में जिक्र है कि रात्रि 10:30 बजे बिलासी से लौट रहा था. तभी चकाचक मंदिर के पास बीच रोड पर पल्सर से सन्नी व एक अन्य युवक खड़ा देखा. गाड़ी साइड करने कहा कि तो मारपीट गाली-गलौज करने लगा.
किसी तरह वहां से घर लौटा. करीब एक घंटे बाद सन्नी अपने भाई शुभम व एक अन्य युवक के साथ उसके घर आकर मारपीट करने लगा. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे और शनि व शुभम को पकड़ लिया. सन्नी के पास देशी कट्टा था, जो उस पर तान दिया था. इसी बीच पेट्रोलिंग पुलिस पहुंची. सन्नी व शुभम को पकड़ लिया. उसके पास से बिना गोली का देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया. मुहल्ले के आक्रोशित लोगों ने उन दोनों के साथ मारपीट किया था, जिसमें वे लोग मामूली रूप से घायल भी हुए थे. शुभम दबंग प्रवृत्ति का है. लोगों के साथ पिस्तौल दिखकर मारपीट करना उसके लिए आम बात है.
उधर सन्नी के आवेदन पर भी नगर थाने में मारपीट व रंगदारी से संबंधित काउंटर एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में विपिन राउत, विक्की राउत व आशीष राउत को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि अपने भाई शुभम के साथ वह रामपुर लौट रहा था. उसी दौरान छत्तीसी में उनलोगों की बाइक रोककर शराब पीने व मुर्गा खाने के लिए 1500 रुपये मांगा. परिवार को मारने की धमकी दी तो डर से 500 रुपये दे दिया. सभी नशे में थे. जान मारने की नीयत से विक्की ने उसके माथे पर रड से मार दिया.
बचाने के लिए हाथ ऊपर किया तो रड से हाथ में चोट लगा. उनलोगों ने लात-घुसे से शुभम के साथ भी मारपीट की. दुश्मनी से पीसीआर वैन बुलाया व अपना ही देशी पिस्तौल देकर झूठे केस में फंसा दिया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.