Loading election data...

बाबा मंदिर में कल से शुरू हो जायेगी बाबा की स्पर्श पूजा

देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बीच तय शर्तों के अनुसार हर साल की तरह श्रावण पूर्णिमा पर रविवार दोपहर से स्पर्श पूजा शुरू हो जायेगी. रविवार को बाबा मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से मेला के सफलतापूर्वक संचालन के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अगवाई में बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 6:58 AM
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बीच तय शर्तों के अनुसार हर साल की तरह श्रावण पूर्णिमा पर रविवार दोपहर से स्पर्श पूजा शुरू हो जायेगी. रविवार को बाबा मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से मेला के सफलतापूर्वक संचालन के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अगवाई में बाबा की विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा.
पूजा से पहले अरघा को खोल दिया जायेगा. उसके बाद विशेष पूजा में उपयोग की गयी सामग्री को बाबा के ऊपर अर्पण कर स्पर्श पूजा प्रारंभ की जायेगी. बताते चलें कि श्रावणी मेले में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एक माह तक अरघा के माध्यम से जलार्पण की सुविधा दी गयी थी.
भादो में अत्यधिक भीड़ की संभावना
श्रावणी मेले में अरघा लगे होने की वजह से भक्त बाबा की स्पर्श पूजा नहीं कर पाते हैं. इस कारण अरघा खुलने के बाद भादो मेला में अत्यधिक भीड़ की संभावना है. पिछले कुछ वर्षों से भादो मेले में काफी संख्या में भक्त पहुंचने लगे हैं. लोगों व जानकारों की मानें, तो बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा का महत्व माना गया है. इस बार भादो मेले की शुरुआत भी सोमवारी से हो रही है.
पट बंद होने तक 55 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर. श्रावणी मेला जैसे-जैसे मेला समापन की ओर बढ़ रहा है कि कांवरियों की संख्या में कमी आती जा रही है. शुक्रवार को सुबह से ही कतार काफी कम दिखी. जलार्पण के लिए आये कांवरियों को पट खुलने के पूर्व जहां नेहरू पार्क से इंट्री की सुविधा को बहाल रखा गया, वहीं पट खुलने के आधे घंटे के अंदर ही मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से पट बंद होने तक मंदिर के गर्भ गृह तक भेजने की सुविधा बहाल रही. मंदिर का पट बंद होने तक 55 हजार कांवरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. कम भीड़ होने की वजह से शीघ्रदर्शनम कूपन की बिक्री भी कम हुई. लोग ब्रिज को खाली देख सीधे कतार में लग कर जलार्पण कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version