शहर में 10 हजार जवान तैनात फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था लचर

देवघर : श्रावणी मेला में 10 हजार पुलिस की ड्यूटी लगी है, फिर भी यातायात व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है. बस वाले बीच सड़क पर गाड़ी लगाते हैं. इससे मंदिर मोड़ पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है. पहले तो मंदिर मोड़ पर सड़क पर दो-तीन बसें लगती थी, लेकिन अब एक कतार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 6:59 AM
देवघर : श्रावणी मेला में 10 हजार पुलिस की ड्यूटी लगी है, फिर भी यातायात व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है. बस वाले बीच सड़क पर गाड़ी लगाते हैं. इससे मंदिर मोड़ पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है. पहले तो मंदिर मोड़ पर सड़क पर दो-तीन बसें लगती थी, लेकिन अब एक कतार से आठ-नौ बसें सड़क पर खड़ी कर यात्री बैठाये जा रहे हैं.
ऐसे में मंदिर मोड़ पर दिनभर जाम लगता रहा. बस वालों की मनमानी के आगे किसी गाड़ी वाले ने बोलने की हिम्मत नहीं जुटाई. वहीं आसपास ड्यूटी कर रही पुलिस देख कर भी अनदेखा करती रही. यही हाल मदरसा रोड की सड़क पर भी देखने को मिला. उस मार्ग पर भी बीच सड़क में ही चार पहिया गाड़ियां लगी हुई रही. इस वजह से उक्त मार्ग में जाम लगता-छूटता रहा. फिर भी कभी यातायात पुलिस वहां नहीं पहुंची. उधर नो इंट्री जोन बमबम बाबा पथ में भी यही नजारा रहा. उक्त मार्ग पर लगता ही नहीं है कि वह नो इंट्री जोन का इलाका है.
खुलेआम ऑटो वाले एक साथ उस मार्ग में करीब 50 की संख्या में घुस जा रहे है. इससे उक्त मार्ग होकर जाने वाले लोगों को प्राय: कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. प्राय: उस मुहल्ले की सड़क पर भी जाम का ही नजारा रहता है. इधर रघुनाथ रोड व दुखी साह लेन में फिक्स लोहे की पाइप का बैरियर लगाकर नो इंट्री जोन बनाया गया था. उस लोहे के पाइप का बैरियर भी बस वालों ने तोड़ दिया और उक्त मुहल्ले में भी बसों की अवैध पार्किंग करने लगे.

Next Article

Exit mobile version