बगैर सरकारी मदद के कोर्ट में बनेंगे 15 कॉटेज

देवघर : पहली बार बगैर सरकारी मदद से देवघर कोर्ट परिसर में एक करीब करोड़ रुपये की लागत से काॅटेज का निर्माण होगा. सावन पूर्णिमा के दिन कॉटेज निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ की गयी. कोर्ट परिसर में कुल 15 कॉटेज का निर्माण होगा, इसमें अधिवक्ता व क्लाइंट की बैठने की सुविधा होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 7:29 AM
देवघर : पहली बार बगैर सरकारी मदद से देवघर कोर्ट परिसर में एक करीब करोड़ रुपये की लागत से काॅटेज का निर्माण होगा. सावन पूर्णिमा के दिन कॉटेज निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ की गयी. कोर्ट परिसर में कुल 15 कॉटेज का निर्माण होगा, इसमें अधिवक्ता व क्लाइंट की बैठने की सुविधा होगी.
कोर्ट परिसर में कॉटेज जैसी सुविधा नहीं रहने से अधिवक्ता व क्लाइंट को झोपड़ी में रहना पड़ता था, इससे गर्मी, बरसात व ठंड के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर अधिवक्ताओं ने कॉटेज के निर्माण की दिशा में एकजुटता दिखायी. कॉटेज निर्माण के लिए सांसद डॉ दुबे, अधिवक्ता व अन्य लोगों के फंड का इस्तेमाल होगा.
अगले तीन माह के दौरान कॉटेज का काम पूरा करने का लक्ष्य है. रविवार को कार्य शुभारंभ के मौके पर देवघर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रणय सिन्हा, अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अमर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह, सह कोषाध्यक्ष राजेश शाही आदि थे.

Next Article

Exit mobile version