Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय देवघर. रात में स्कूल में पत्थर फेंकने से छात्राएं भयभीत, छात्राओं ने स्कूल छोड़ने का लिया निर्णय
देवघर : रोहिणी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर में शनिवार की रात कुछ मनचलों द्वारा छात्रावास पर पत्थर फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया. पत्थरबाजी से भयभीत छात्राओं ने घटना की सूचना अभिभावकों को देकर रविवार को विद्यालय छोड़ने का निर्णय ले लिया था. छात्राएं सामान की पैकिंग कर अभिभावक के विद्यालय […]
देवघर : रोहिणी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर में शनिवार की रात कुछ मनचलों द्वारा छात्रावास पर पत्थर फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया. पत्थरबाजी से भयभीत छात्राओं ने घटना की सूचना अभिभावकों को देकर रविवार को विद्यालय छोड़ने का निर्णय ले लिया था. छात्राएं सामान की पैकिंग कर अभिभावक के विद्यालय पहुंचते ही घर जाने की तैयारी में थी. इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह तत्काल विद्यालय पहुंच कर छात्राओं व अभिभावकों की शिकायतों को सुना तथा मामले को शांत कराया.
डीएसइ ने भरोसा दिलाया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को देकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम सुनिश्चित कराया जायेेगा, ताकि घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. इसके बाद अभिभावक विद्यालय से वापस लौट गये. छात्राओं का कहना है कि बीते 10 अगस्त से ही आये दिन कुछ मनचलों द्वारा देर रात को पत्थरबाजी कर डराने का काम किया जा रहा है. पहली घटना के बाद इसकी जानकारी वार्डन वंदना पाठक को भी दी गयी थी. इसकी लिखित शिकायत विभाग के अधिकारी सहित थाना को दी गयी थी. जसीडीह थाना द्वारा गश्ती की जा रही है, बावजूद मनचलों द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लचर व्यवस्था से त्रस्त होकर छात्राओं ने विद्यालय छोड़ने का निर्णय लिया.
सीसीटीवी कैमरा भी नहीं दे रहा है सुरक्षा
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर प्रबंधन का दावा है कि विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बावजूद असामाजिक तत्व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता पर ही सवाल उठने लगा है.
लेखापाल से स्पष्टीकरण
विद्यालय पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक ने जब लेखापाल बसंत मंडल की खोजबीन की तो पता चला कि वे कार्यालय से नदारद हैं. सूचना दिये जाने के बाद भी लेखापाल नहीं पहुंचे. मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखापाल से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
रविवार रात में विद्यालय की दीवार फांद कर घुसते दो युवक पकड़ाये
देवघर : जसीडीह के रोहिणी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की दीवार फांदते दो युवकों को सुरक्षाकर्मी ने रंगेहाथ दबोच लिया. इससे पहले स्कूल में पत्थर फेंकने की लगातार हो रही घटना को लेकर जसीडीह थाना की ओर से रविवार की रात को जाल बिछाकर दो चौकीदार निरंजन तुरी व निलकंठ मिर्धा की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा निवासी श्रवण कुमार मंडल व सोनू मंडल स्कूटी (जेएच 15 एन 5578) से पहुंचे और विद्यालय की दीवार फांद रहे थे.
जिन्हें चौकीदार ने रोकने की कोशिश की, तो युवक चौकीदार के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई करने लगे. इसी दौरान काफी हो हल्ला होने के कारण आसपास के ग्रामीण पहुंचे और युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएससी छट्टू विजय सिंह व बीपीओ रमेश झा भी विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement