आरोपित से रिमांड अवधि में पूछताछ
देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये आरोपित ऋषभ केसरी से पुलिस ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस के सामने ऋषभ ने कुछ खुलासे किये हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने उसे तीन दिनों के रिमांड पर […]
देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये आरोपित ऋषभ केसरी से पुलिस ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस के सामने ऋषभ ने कुछ खुलासे किये हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है.
बताया जाता है कि पुलिस ने उसे तीन दिनों के रिमांड पर लिया है. कोर्ट के आदेश पर ऋषभ को रिमांड पर लिया गया है.
रिमांड अवधि में कांड के आइओ थाना प्रभारी एनडी राय समेत इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों से ऋषभ से पूछताछ की है. बताते चलें कि पहली मई को अवंतिका गली में आजाद की चाकू गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के चाचा लक्ष्मी नारायण परिहस्त ने पांच नामजद के खिलाफ नगर थाने में कांड संख्या 236/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में ऑटो संघ के कन्हैया झा सहित ऋषभ केसरी, विजय मठपति, आशीष मिश्र व आशीष मिश्र को आरोपित बनाया गया था. कांड के तीन आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं दो के खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत हुआ था. इसके बाद कन्हैया ने एसडीपीओ के पास पहुंच कर गिरफ्तारी दी थी. वहीं एक आरोपित आशीष के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती भी की थी.