अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशानी, दिया आवेदन

मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के लालपुर, नौनियाद, गौराडीह, कोरीडीह, पांडेयसिंहा, छोटीचरपा, बलवा, केंदुवाटांड़, अर्जुनपुर, ताराजोरी, बाघमारा, कुशमाहा, घघरा, बनसिमी, लुसिया, गगनपुर, लोधना, बौगेया, ताराटिला आदि गांव के ग्रामीणों ने थाना में आवेदन दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मी केराकुंडी निवासी कारू खान मनमाने ढंग से आपूर्ति बाधित कर देते हैं. आवेदन में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 7:38 AM

मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के लालपुर, नौनियाद, गौराडीह, कोरीडीह, पांडेयसिंहा, छोटीचरपा, बलवा, केंदुवाटांड़, अर्जुनपुर, ताराजोरी, बाघमारा, कुशमाहा, घघरा, बनसिमी, लुसिया, गगनपुर, लोधना, बौगेया, ताराटिला आदि गांव के ग्रामीणों ने थाना में आवेदन दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मी केराकुंडी निवासी कारू खान मनमाने ढंग से आपूर्ति बाधित कर देते हैं.

आवेदन में कहा कि 26 अगस्त को ग्रामीण कारू खान को समझाने गांव पहुंचे व बिजली बाधित नहीं करने को कहा तो फिर धमकी दी गयी. ग्रामीण चिंतामनी यादव, मदन, सुरेश नापित, लालमनी मंडल, अस्ति कुमार सिन्हा, किशोरी पांडेय, संतोष कुमार तिवारी, बबलु हांसदा, संतोष सिंह, शंकर नापित, सलाउद्वीन अंसारी, बम शंकर तिवारी, प्रह्लाद मंडल, किशोर तिवारी, उमेश रवानी, अभिराम दे, रहमत अंसारी, सोहराब अंसारी, देवेंद्र ओझा समेत 86 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन थाना प्रभारी को सौंपते हुए परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version