राजेश ने चार साल में बनायी 50 लाख की संपत्ति

पालोजोरी : पुलिस गिरफ्त में आये साइबर ठगी के आरोपी राजेश मंडल ने चार साल में 50 लाख की संपत्ति बना ली है. पालोजोरी पुलिस ने बिराजपुर गांव निवासी आरोपी को मंगलवार को इसे गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि राजेश मंडल जहानाबाद साइबर थाना कांड संख्या 533/18 का मुख्य आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 4:57 AM

पालोजोरी : पुलिस गिरफ्त में आये साइबर ठगी के आरोपी राजेश मंडल ने चार साल में 50 लाख की संपत्ति बना ली है. पालोजोरी पुलिस ने बिराजपुर गांव निवासी आरोपी को मंगलवार को इसे गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि राजेश मंडल जहानाबाद साइबर थाना कांड संख्या 533/18 का मुख्य आरोपी है. उसे जहानाबाद पुलिस को सौंप दिया गया है़ इसके खिलाफ न्यायालय द्वारा इश्तेहार भी जारी किया गया था़

बताया गया कि राजेश मंडल मध्य प्रदेश के एनकेजी कटनी थाना जिला जबलपुर के एक साइबर अपराध के मामले में ढाई साल जेल में रहा है़ फिलहाल वह बेल पर बाहर आया हुआ था़ पुलिस दो माह से उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी़ थाना प्रभारी ने बताया कि जहानाबाद साइबर थाना में सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र सिंह ने 50 हजार रुपये की साइबर ठगी कर लेने का मामला दर्ज कराया था़ जहानाबाद पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया़
थाना प्रभारी व जहानाबाद साइबर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार आरोपियों को एयरटेल मनी व एम पैसा में यूज किये जा रहे मोबाइल नंबर के माध्यम से पकड़ा है़ थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश मंडल ने इस काम को अपने दो अन्य सहयोगियों बिराजपुर के बलराम मंडल व धावा के इब्राहिम अंसारी के माध्यम से अंजाम दिया है़ साइबर ठगी के लिए इनके द्वारा फर्जी मेल व दूसरे के फर्जी खाता का उपयोग किया जा रहा था़ साथ ही साइबर ठगों द्वारा सारठ एटीएम से पैसे की निकासी की जाती थी़ सारठ एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आरोपी की पहचान की गई़
चार साल में बनायी 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति : पुलिस की गिरफ्त में आये राजेश मंडल ने पिछले चार सालों में साइबर ठगी के माध्यम से लगभग 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति बनायी है. इसमें 30 लाख का आलीशान भवन, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, महंगे साजो-सामान व अन्य संपत्ति शामिल है़ं थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश मंडल ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस बात का जिक्र किया है कि उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि गरीबी की रही है तो फिर इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की गयी.
ईडी को सौंपा जाएगा प्रतिवेदन : थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि राजेश मंडल के संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा. ईडी को संपत्ति जब्त करने के लिए प्रतिवेदन भेजा जाएगा़ वहीं दोनों फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा़
साइबर अपराधी राजेश मंडल को साथ ले गयी जहानाबाद पुलिस
संपत्ति जब्त करने के लिए ईडी को देगी प्रतिवेदन
जहानाबाद के रिटायर शिक्षक ने दर्ज कराया था साइबर ठगी का मामला
राजेश के दो सहयोगियों बिराजपुर के बलराम मंडल व धावा के इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार नहीं कर पायी पुलिस

Next Article

Exit mobile version