पृथ्वीतोष व ऐतिशिक के वाइलिन ने बांधा समा
देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में आयोजित तीन दिवसीय बेनियल एजुकेशनल एग्जबिशन के पहले दिन कैंपस स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कंचन बनर्जी ने आरके मिशन विद्यापीठ के ऐतिहासिक महत्ता से अतिथियों को परिचय कराया. पृथ्वीतोष चटर्जी एवं ऐतिशिक मुखर्जी ने वाइलिन की प्रस्तुति से ऑडिटोरियम में […]
देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में आयोजित तीन दिवसीय बेनियल एजुकेशनल एग्जबिशन के पहले दिन कैंपस स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कंचन बनर्जी ने आरके मिशन विद्यापीठ के ऐतिहासिक महत्ता से अतिथियों को परिचय कराया. पृथ्वीतोष चटर्जी एवं ऐतिशिक मुखर्जी ने वाइलिन की प्रस्तुति से ऑडिटोरियम में समां बांध दिया. सीबीएसइ बोर्ड पटना के रीजनल असिस्टेंट सेक्रेटरी राजीव बरुआ ने कहा कि विवेकानंद महान मानवतावादी थे. छात्रों के समग्र विकास के लिए उन्होंने तीन चीजों पर विशेष जोर दिया.
अच्छे काम के लिए शक्तियों का प्रयोग करों, आत्म निर्भरता के साथ आत्म सम्मान जरुरी है. उनलोगों कि सहायता करना जो बेहतर करने की कोशिश करते हैं. इससे पहले अच्युत कुमार ने सरस्वती वंदना से ऑडिटोरियम को भक्तिमय कर दिया. सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने अतिथियों का स्वागत किया. विवेकानंद का शिकागो में दिये गये भाषण से रूबरू क्लास छह के रूबिन मिश्रा ने कराया. रामकृष्ण मिशन मठ एवं रामकृष्ण मिशन के स्वामी अच्युत्मानंद जी महाराज ने अपना आशीष वचन दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल दिव्यसुधानंद जी महाराज ने किया.