12 कांवरिये हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार, चल रहा इलाज

बाघमारा बस स्टैंड के समीप लगे नाश्ते के ठेले पर छोला- भटूरे और चाट, गोलगप्पा खाने के बाद 12 कांवरिये फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:45 PM

संवाददाता,

देवघर

. बाघमारा बस स्टैंड के समीप लगे नाश्ते के ठेले पर छोला- भटूरे और चाट, गोलगप्पा खाने के बाद 12 कांवरिये फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गये. इसके बाद सभी कांवरियों को बाघमारा स्थित स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राजेश रंजन ने सभी श्रद्धालुओं को इलाज कर सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया. फूट पॉयजनिंग के शिकार हुए सभी कांवरिये यूपी के गोरखपुर जिला अंतर्गत फुलवरिया गांव के सभी लोग थे. घटना को लेकर कमलावती देवी ने कहा कि गांव के करीब 13 सदस्य सागर कुमार, अभिषेक कुमार, मीना देवी, जानकी देवी, नर्मदा देवी, रामकरण, दिला देवी, संध्या कुमारी, धनवती देवी, नर्मदा, राज निशाद, दिनेश मिश्रा सभी एक साथ बाबाधाम पूजा अर्चना करने के लिए बस से आये थे. इस दौरान बाघमारा बस स्टैंड के समीप सभी ने ठेले के पास छोला भटूरा व चाट, गोलगप्पे खाये. इसके बाद तीन-चार लोगों को उल्टी होने लगी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी.क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

12 कांवरियों के फूड पॉयजनिंग का शिकार होने की जानकारी मिली थी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी की स्थिति पहले से बेहतर थी. इसलिए छुट्टी दे दी गयी. इसके अलावा पांच लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार लोग अस्पताल पहुंचे थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया.

डॉ प्रभात रंजन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने की जांच

कांवरियों के फूड पॉयजनिंग का शिकार होने की सूचना पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे और जांच की. हालांकि, तबतक सभी खाद्य पदार्थों को ठेले वाले ने फेंक दिये थे. इस कारण किसी भी सैंपल नहीं लिया जा सका. हालांकि, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजन कुमार ने सीतामढ़ी के दुकानदार सुजीत कुमार, सराज कुमार और सुनिल कुमार को चेतावनी देकर छोड़ा गया. ठेले को नहीं लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही ठेले और दुकानदार सभी की फोटोग्राफी भी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version