12 स्वास्थ्यकर्मियों ने क्वार्टर खाली करने का निर्देश
सदर अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर में रह रहे 12 स्वास्थ्य कर्मियों को 15 दिनों के अंदर क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया है.
देवघर : सदर अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर में रह रहे 12 स्वास्थ्य कर्मियों को 15 दिनों के अंदर क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सरकारी आवास को खाली कर उक्त भवन की चाबी कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने पत्र जारी कर दिया है. इन स्वास्थ्य कर्मियों में लक्ष्मण प्रसाद, मोतीलाल, राकेश कुमार, शालिनी कुमारी, उषा कुमारी, मुज्फरुल हक, अमित कुमार, विष्णु कुवैर, पारसनाथ अंबे, अल्का कुमारी, सरला कुमारी, बबिता कुमारी के नाम शामिल हैं. इसमें कुछ सेवानिवृत लोगों के भी नाम है, जिन्होंने अबतक क्वार्टर को खाली नहीं किया है. दरअसल, बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्होंने अस्पताल की कमियों को नोटिस किया था, ताकि विभाग की ओर से अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर किया जा सके. इसके लिए उन्होंने प्रतिवेदन भी भेजा है. इसके तहत उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में आवासन के लिए बने क्वार्टर के अनुकूल नहीं रहने के कारण आवास में रह रहे कर्मियों से आवास को खाली करा कर उक्त भवन में कार्यालय तथा अन्य कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. इसके बाद सीएस ने यह कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है