देवघर में 12 साइबर हुए आरोपी गिरिफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया.
छह थाना क्षेत्रों से 12 साइबर आरोपी गिरफ्तार
देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमेलवा व घोरमारा गांव, पाथरौल थाना क्षेत्र के सिरसा, पथरा, गोविंदपुर रंगूडीह, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़, कुंडा थाना क्षेत्र के बांधडीह और सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव में छापेमारी कर एयरटेल थैंक्स एप के जरिये ठगी करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 12 मोबाइल फोन व 21 सिम कार्ड बरामद किये हैं. इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड खंगालने पर पुलिस को देश भर के विभिन्न राज्यों में हुए क्राइम के लिंक मिले हैं. उस आधार पर पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. गिरफ्तार आरोपितों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमेलवा गांव निवासी भाजेश यादव, बांक गांव निवासी मनीष कुमार, मोरने गांव निवासी निजाम अंसारी, पालोजोरी थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी, इनायत अंसारी, सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव निवासी सालगी दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी कुंदन महरा, पथरा गांव निवासी पहलू महथा, गोविंदपुर रंगूडीह गांव निवासी रंजीत कुमार दास, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ गांव निवासी मिथुन कुमार मंडल, लालचंद मंडल व कुंडा थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव निवासी कमलेश कुमार दास शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि उपरोक्त सभी एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर ग्राहकों को झांसे में लेते थे. इसके बाद एयरटेल थैंक्स एप के जरिये कार्ड बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर सारा डिटेल्स हैक कर ठगी करते थे. इसके अलावा वे लोग फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराकर डिटेल्स प्राप्त करने के बाद ठगी करते थे. इसके अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. साथ ही फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर केवाइसी अपडेट का झांसा देकर उपभोक्ताओं के एकाउंट से ठगी कर लेते हैं. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया.