चितरा : चितरा एसबीआइ एटीएम से साइबर ठगी के पैसे निकालते पालोजोरी थाना क्षेेत्र के रघुनाथपुर निवासी जाबिर अंसारी को चितरा पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखकर दूसरा साइबर आरोपित रियाज अंसारी भागने में सफल रहा. पूछताछ में जाबिर ने बताया कि वह 20 फीसदी कमीशन पर लगभग 20 लाख का ट्रांजेक्शन हर महीने आइएमपीएस से करता था.
उसके पास से दो मोबाइल, एसबीआइ के एटीएम व सीएचपी का खाता भी बरामद किया गया है. उसके एकाउंट स्टेटमेंट निकालने पर भी राशि का जिक्र मिला. पुलिस ने जाबिर को जेल भेज दिया है. अब फरार ठग की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मौके पर एएसआइ बबलू कुमार, लोहिया उरांव, चौकीदार मनोज कुमार आदि थे.
