पांच तक रिपोर्ट नहीं देने पर आंदोलन
पालोजोरी/सारठ बाजार : आम बगान में शनिवार को विभिन्न सरकारी स्कूलों के पारा शिक्षकों ने बैठक की व आंदाेलन की रणनीति बनायी. प्रखंड अध्यक्ष बासुकी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार की गठित कमेटी के छह महीने बाद भी रिपाेर्ट नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी जतायी गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि रिपोर्ट […]
पालोजोरी/सारठ बाजार : आम बगान में शनिवार को विभिन्न सरकारी स्कूलों के पारा शिक्षकों ने बैठक की व आंदाेलन की रणनीति बनायी. प्रखंड अध्यक्ष बासुकी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार की गठित कमेटी के छह महीने बाद भी रिपाेर्ट नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी जतायी गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि रिपोर्ट 60 दिनों में सौंपनी चाहिए थी. पारा शिक्षकों ने कहा कि जानबूझ कर पारा के हित में नियमावली नहीं बना रही. पारा शिक्षकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एकजुट होकर आंदोलन करने की बात कही. कहा कि अगर कमेटी पांच सितंबर के दिन सरकार को पारा शिक्षकों के हित में नियमावली नहीं सौंपती है
तो नौ सितंबर को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में ही एक बार फिर आंदोलन की घोषणा करेंगे. कहा कि पारा शिक्षक अभी टैब में अपनी हाजिरी भी दर्ज नहीं करेंगे. मौके पर मुकेश कुमार साह, शमसुल अंसारी, प्रवीण यादव, शहजहां अंसारी, मुस्ताक अंसारी, रामलाल मंडल, उत्पल भट्टाचार्य,शिवसागर टुडू, नुनूधन मुर्मू, पुलिस सोरेन, भवानी मुर्मू, नितु कुमारी, मुंद्रिका टुडू, रेणु कुमारी, मनोज मंडल, तुलसी दास, सृष्टीधर यादव, रंजीत भोक्ता, नवल भंडारी, चंदन कुमार, रंजीत कुमार राय, मोबीन अंसारी, इनोद यादव आदि थे. सारठ बाजार प्रतिनिधि के अनुसार, रामचरण मवि में प्रखंड के पारा शिक्षकों ने बैठक की.
इसकी अध्यक्षता मिला मिर्जा ने की. प्रखंड के 15 संकुलों के सदस्यों ने अपने विचार रखे व पारा शिक्षकों के मानदेय व अन्य समस्याओं पर चर्चा की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत मिश्र, सचिव परशुराम सिंह, रोहित यादव, अजीत तिवारी, रोहित सिंह, कुश दत्ता, मनोरथ भोक्ता, प्रमोद झा, अशोक मिश्र, रवि झा, श्यामसुंदर मंडल, प्रद्युम्न कुमार, तरन्नुम आरा,आशा देवी, शादिक अली मिर्जा, हारुन रसीद, गीता देवी, गणेश राय, बासुदेव दास, भूदेव पंडित, मुन्ना राय, पंचानंद राय, विमल पांडेय, हरेकृष्ण सिंह, श्रीराम रवानी, मनोज सिंह, मुकुंद शाही, दिलीप तिवारी, सुखसागर मंडल, दिलीप पंडित, व्यास सिंह आदि थे.