देवघर : तीन किलोमीटर की सड़क में 300 गड्ढे

इस माह चालू हो जायेगा कृषि कॉलेज, कॉलेज तक जाने की सड़क बदतर देवघर : मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज इस माह चालू हो जायेगा, लेकिन इस नये कृषि कॉलेज तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है. जयपुर मोड़ से कृषि कॉलेज तक जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 9:32 AM
इस माह चालू हो जायेगा कृषि कॉलेज, कॉलेज तक जाने की सड़क बदतर
देवघर : मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज इस माह चालू हो जायेगा, लेकिन इस नये कृषि कॉलेज तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है.
जयपुर मोड़ से कृषि कॉलेज तक जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है. तीन किलोमीटर की इस सड़क में 300 से अधिक गड्ढे हैं. इस गड्ढे वाली सड़क में साइकिल तक चलना मुश्किल है. स्कूली गाड़ियां गांव तक नहीं पहुंचती हैं. यह सड़क देवघर से बिहार को जोड़ने वाला तीसरा मार्ग है. बगैर सड़क निर्माण के कृषि कॉलेज चालू होने पर छात्रों व शिक्षकों को आवागमन में परेशानी होगी. पथ निर्माण विभाग से जयपुर मोड़ से कृषि कॉलेज तक सड़क का शिलान्यास चार वर्ष पूर्व हो चुका है, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पायी है.
जर्जर सड़क की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती है. इस मार्ग से करीब 50 गांव के लोगों का आवागमन होता है. पिछले दिनों कृषि कॉलेज चालू करने को लेकर निरीक्षण में आये बिरसा मुंडा कृषि विवि के वीसी ने सड़क को बेहद जरूरी बताते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव व मुख्य सचिव को पत्राचार किया था. लेकिन अभी तक सड़क की स्वीकृति नहीं मिली है. अब सितंबर अंतिम सप्ताह में कृषि कॉलेज का उद्घाटन करने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version