10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : प्रभारियों के भरोसे जिला विकास के काम प्रभावित

मैनपावर के अभाव में विकास को नहीं मिल रही गति जिले में 10 प्रखंड, सात में अंचलाधिकारी नहीं डीसी भेज चुके हैं कार्मिक विभाग को पत्र देवघर : सूबे में स्थायी सरकार तथा जिले में विकास योजनाओं को निश्चित समय पर पूरा करने का दावा भी किया जाता है. लेकिन, निश्चित समय पर विकास कार्यों […]

मैनपावर के अभाव में विकास को नहीं मिल रही गति
जिले में 10 प्रखंड, सात में अंचलाधिकारी नहीं
डीसी भेज चुके हैं कार्मिक विभाग को पत्र
देवघर : सूबे में स्थायी सरकार तथा जिले में विकास योजनाओं को निश्चित समय पर पूरा करने का दावा भी किया जाता है. लेकिन, निश्चित समय पर विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विभाग में पदाधिकारियों की घोर किल्लत है.
स्वीकृत पदों पर पदाधिकारियों का पदस्थापन नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा कार्मिक विभाग को पत्र के माध्यम से अपनी कमियों को गिना दिया गया है. बावजूद अबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. विभाग के अनुसार देवघर में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन का पद महीनों से खाली पड़ा है.
यही नहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी का पद खाली पड़ा है. देवघर में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विशेष भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी का भी पद खाली पड़ा है.
मधुपुर में मजिस्ट्रेट सहित उप कोषागार पदाधिकारी नहीं
देवघर अनुमंडल में ही पदाधिकारियों का पद खाली नहीं पड़ा है.बल्कि मधुपुर अनुमंडल में कई पदाधिकारियों का पद खाली पड़ा हुआ है. मधुपुर में भूमि सुधार उप समाहर्ता नहीं है. उप कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी मधुपुर नगर पर्षद सहित कार्यपालक दंडाधिकारी देवघर-मधुपुर में सात पद रिक्त पड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें