देवघर : सांसद ने अपर बिलासी में पेवर्स पथ का किया निरीक्षण
प्रभात खबर ने मुहिम चला कर गंदगी से कराया था मुक्त, सांसद की पहल पर लगा था पेवर्स देवघर : अपर बिलासी में रह रहे प्रो ताराचरण खवाड़े के घर के आसपास गंदगी का अंबार था. प्रभात खबर ने सफाई अभियान चला कर उन्हें गंदगी से मुक्त कराया था. इसके बाद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत […]
प्रभात खबर ने मुहिम चला कर गंदगी से कराया था मुक्त, सांसद की पहल पर लगा था पेवर्स
देवघर : अपर बिलासी में रह रहे प्रो ताराचरण खवाड़े के घर के आसपास गंदगी का अंबार था. प्रभात खबर ने सफाई अभियान चला कर उन्हें गंदगी से मुक्त कराया था.
इसके बाद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पहल करते हुए प्रो ताराचरण खवाड़े के सामने वाली गली में पेवर्स लगवाये. शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ सांसद उस गली में पहुंचे. पेवर्स का निरीक्षण कर प्रो ताराचरण खवाड़े से मिले. उनके परिवार का हालचाल जाना. पेवर्स लगवाने के लिए प्रो ताराचरण सहित आसपास के लोगों ने सांसद का शुक्रिया अदा किया.