सदर अस्पताल में जमावड़ा लगाने वाले एमआर पर होगी एफआइआर
देवघर : सदर अस्पताल में जमावड़ा करने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के खिलाफ सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक से एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. साथ ही सिविल सर्जन को सूचना देने को कहा गया है. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने डीएस डॉ विजय कुमार को निर्देश दिया कि अस्पताल के […]
देवघर : सदर अस्पताल में जमावड़ा करने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के खिलाफ सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक से एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. साथ ही सिविल सर्जन को सूचना देने को कहा गया है.
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने डीएस डॉ विजय कुमार को निर्देश दिया कि अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के साथ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) को यदि देखा गया तो यह गलत है, और वैसे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया. वैसे अवांछित तत्व जो अस्पताल में बैठते है और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं, उनके खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करने के बाद सिविल सर्जन को सूचित करें.