22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 नये फीडर होंगे संचालित

आठ पावर सब स्टेशन का काम मार्च 2019 तक होगा पूरा देवघर : झारखंड विद्युत विभाग की अोर से जिले में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 18 नये पावर सब स्टेशन की स्थापना की जानी है. इन 18 सब स्टेशनों से 72 नये फीडर संचालित होंगे. इस दिशा में विद्युत विभाग की अोर […]

आठ पावर सब स्टेशन का काम मार्च 2019 तक

होगा पूरा
देवघर : झारखंड विद्युत विभाग की अोर से जिले में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 18 नये पावर सब स्टेशन की स्थापना की जानी है. इन 18 सब स्टेशनों से 72 नये फीडर संचालित होंगे. इस दिशा में विद्युत विभाग की अोर से पावर सब स्टेशन के लिए जमीन की तलाश जारी है. फिलहाल पहले फेज में आठ(08)पावर सब स्टेशन का काम शुरू हो गया है, जो मार्च 2019 तक पूरा हो जायेगा. शेष 10 पावर सब स्टेशन का काम निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बतातें चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति कटने का मुख्य कारण 11 केवीए फीडर की लंबाई का काफी ज्यादा होेना व कई जगहों पर तार का जर्जर होना है.
11 केवी फीडर की लंबाई को कम करने के लिए पूरे देवघर जिले में विभिन्न योजनाअों के अंतर्गत 18 नये पावर सब स्टेशन निर्मित किये जा रहे हैं. उपरोक्त प्रस्तावित सबी पावर सब स्टेशन से चार-चार नये 11 केवी फीडर्स बनाये जा रहे हैं. कार्य पूरा होने के बाद सभी फीडर्स की लंबाई छोटी हो जायेगी, जिससे ब्रेक डाउन की समस्या काफी कम होने का अनुमान है अौर भविष्य में विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार होगा.
इन 18 जगहों पर स्थापित होगा पावर सब स्टेशन
1. मोहनपुर, 2. नंदनपहाड़, 3. सत्संग मोड़, 4. रोहिणी, 5. संथाली सिमरा, मधुपुर, 6. भंगिया पहाड़ी, मोहनपुर 7. रांगाटांड़, पालोजोरी 9. करौं, 10. लखोरिया, सारवां. 11. रिखिया, 12. पुनासी, 13. पिछड़ीबाद, देवघर, 14 धोबनिया, सारठ, 15 सिमरा, 16. जगदीशपुर, 17 बैजनाथपुर, देवघर व 18. हथडुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें