बारिश का गुजरने लगा मौसम तो अब हो रही पानी रोकने की तैयारी

देवघर : बरसात अब खत्म होने वाला है. लेकिन अब सरकार को बरसाती पानी रोकने के लिए अब योजना पर काम करने की याद आयी है. बरसात का पानी रोकने के लिए मनरेगा से जगह-जगह ट्रेंच कटिंग होगा. बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए दस फीट लंबा व तीन फीट गहराई पर ट्रेंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 3:52 AM

देवघर : बरसात अब खत्म होने वाला है. लेकिन अब सरकार को बरसाती पानी रोकने के लिए अब योजना पर काम करने की याद आयी है. बरसात का पानी रोकने के लिए मनरेगा से जगह-जगह ट्रेंच कटिंग होगा. बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए दस फीट लंबा व तीन फीट गहराई पर ट्रेंच काटा जायेगा. फिर मिट्टी से बांध दिया जायेगा. इसे ट्रेंच कम बांड(टीसीबी) का भी नाम दिया गया है. मनरेगा आयुक्त के स्तर से सभी बीडीओ को ट्रेंच कटिंग की योजना की स्वीकृत करने का निर्देश दिया जा चुका है.

अब प्रत्येक प्रखंड में बीडीओ की ओर से मुखिया व कर्मियों के साथ बैठक कर ग्राम सभा के अनुसार योजना स्थल की सूची मांगी जा रही है. कुल मिलाकर योजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया से लेकर काम चालू होने तक सितंबर बीत जायेगा, ऐसी परिस्थिति में 15 अक्तूबर तक महज 15 दिनों में बरसात का कितना पानी रुक पायेगा, यह बड़ा सवाल है.

मनरेगा में दो माह से मजदूरी का भुगतान अटका
मनरेगा में इन दिनों फंड का टोटा पड़ गया है. जिले भर में दो माह से मजदूरी मद में मनरेगा से भुगतान नहीं हुआ है. हजारों मजदूरों का 40 लाख रुपये से अधिक बकाया है. मजदूरों का पैसा लंबे समय तक बकाया रहने की स्थिति अब मजदूर इन योजनाओं पर कितना रुचि दिखायेंगे व कार्य की गति क्या होगी. यह भी विभाग के लिए
चुनौती होगी.
बरसात का पानी रोकने व मजदूरों को काम मुहैया कराने के लिए टीसीबी का निर्माण कराया जा रहा है. यह योजना अधिकांश पहाड़ी क्षेत्रों के लिए है, जहां बारिश के पानी को रोकने के साथ-साथ मिट्टी कटाव भी रुकेगा. योजना पर काम चालू कर दिया गया है, अब जो भी बारिश होगी, उसे रोका जायेगा. बाद में इस जमीन पर पेड़ लगाये जायेंगे.
– सुशांत कुमार गौरव, डीडीसी, देवघर

Next Article

Exit mobile version