पेड़ से टकरायी बस, दो दर्जन लोग घायल

शेखपुरा/मधुपुर: चेवाड़ा थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग पर मंगलवार की रात यात्री से भरी बस पेड़ से टकरा जाने के कारण लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी 13 यात्रियों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. चेवाड़ा के बसंत गांव के पास हुए इस हादसे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 1:29 PM

शेखपुरा/मधुपुर: चेवाड़ा थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग पर मंगलवार की रात यात्री से भरी बस पेड़ से टकरा जाने के कारण लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

गंभीर रूप से जख्मी 13 यात्रियों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. चेवाड़ा के बसंत गांव के पास हुए इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पेड़ को आग के हवाले कर दिया.

चेवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब दो बजे रात को यात्री बस झारखंड के मधेपुर स्थित गंजोवाड़ी गांव से नालंदा के हरनौत लौट रही थी. तभी बसंत गांव के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण सिटी बस पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में हरनौत गांव निवासी 38 वर्षीय ललन कुमार, 45 वर्षीया धनमंती देवी, 30 वर्षीया यशोदा देवी, 25 वर्षीया सुभाष प्रसाद,16 वर्षीय अनिलकेत कुमार, 30 वर्षीय संजय प्रसाद, 16 वर्षीय शिवानी कुमारी, उषा देवी, सुरेंद्र प्रसाद,नालंदा के भागनबीघा गांव निवासी लालू साव, सोहडीह गांव निवासी दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, पटना जिले के रतनपुरा गांव निवासी अखिलेश कुमार,पटना सिटी निवासी रेणु कुमारी को घायल अवस्था में चेवाड़ा पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में 13 लोगों को उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि नालंदा-हरनौत गांव निवासी शिव साव के घर से पूजा कार्य में लोग मधेपुर से लौट रहे थे,तभी सड़क हादसे का लोग शिकार हो गये.

Next Article

Exit mobile version