तीन आरोपितों ने मिल कर मारा था आजाद को

देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड के आरोपित ऋषभ केसरी की रिमांड अवधि बुधवार को पूरी हो गयी. पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने उसने सनसनीखेज खुलासा किया है. थाना प्रभारी के अनुसार कांड में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.... रिमांड के तीन दिन पूरा होने पर उसे मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 1:31 PM

देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड के आरोपित ऋषभ केसरी की रिमांड अवधि बुधवार को पूरी हो गयी. पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने उसने सनसनीखेज खुलासा किया है. थाना प्रभारी के अनुसार कांड में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.

रिमांड के तीन दिन पूरा होने पर उसे मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुन: न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभ ने पूछताछ में जानकारी दी है कि चार-पांच आरोपितों ने मिल कर आजाद को छूरा मारा था. पुरानी दुश्मनी के वजह से उसकी हत्या की गयी थी. घटना के पूर्व दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी. लाठी-डंडे से मारपीट के बाद उसे छूरा मारा गया था.

नगर पुलिस का छापा संग्रामलोढ़िया में
ऋषभ से सुराग मिलने के बाद नगर पुलिस बुधवार दोपहर को उसकी निशानदेही पर छापेमारी करने जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया पहुंची. जिस युवक को पुलिस वहां खोजने गयी थी, वह घर पर नहीं था. उसके अभिभावक ने दो दिन में उसे नगर पुलिस के सामने पेश कराने की बात कही है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है. बुधवार को इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी एनडी राय ने ऋषभ से घंटों पूछताछ की है.