टूटे पोल से सप्लाई हो रही बिजली हो सकता है बड़ा हादसा
देवघर : देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर करनीबाग में सड़क किनारे लगा बिजली पोल बीच से टूट गया है. इस पर 11 हजार वोल्ट समेत तीन फेज का करंट तार लटका हुआ है. बड़ी बात यह है कि क्षतिग्रस्त पोल से ही इलाके में बिजली की सप्लाई भी हो रही है. इससे कभी भी बड़ा हादसा […]
देवघर : देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर करनीबाग में सड़क किनारे लगा बिजली पोल बीच से टूट गया है. इस पर 11 हजार वोल्ट समेत तीन फेज का करंट तार लटका हुआ है. बड़ी बात यह है कि क्षतिग्रस्त पोल से ही इलाके में बिजली की सप्लाई भी हो रही है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. आसपास के लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उक्त पोल में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. पोल बीच में ही टूटा हुआ है, जो स्पष्ट नजर आ रहा है. इस संबंध में आसपास के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दे दी है. इस संबंध में पूछने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता डीएन साहू ने बताया कि शुक्रवार को उक्त बिजली पोल बदल दिया जायेगा.