देवीपुर : देवीपुर मुख्य सड़क से प्रखंड कार्यालय तक व हुसैनाबाद तक जाने वाली सड़क की हालत यहां के गड्ढे बता रहे हैं. जगह-जगह गड्ढों के कारण प्रखंड कार्यालय आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है. सड़क पर गुजरते ही वाहन चालकों के बदन में दर्द होने लगता है.
बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है. गड्ढे में पानी भर जाने के कारण गहराई का अंदाजा ही नहीं लग पाता व गाड़ी घुसते ही झटके से रीढ़ की हड्डी में झटका लगने लगता है. इस सड़क से ओवरलोडेड हाइवा से पत्थर व गिट्टी भी ले जाया जाता है. जिस कारण सड़क की स्थिति भी खराब हो गयी है.
इसी मुख्य सड़क में थाना, प्रखंड कार्यालय, पावर हाउस, देवीपुर सीएचसी है. लेकिन, अबतक विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया है व परेशानी लोगों को हो रही है. बीडीओ कौशल कुमार ने अपने स्तर से सड़क में पत्थर का डस्ट भरवाया था. लेकिन, बारिश में फिर गड्ढा हो गया.