190 शौचालय व 60 स्नानागार का होगा जीर्णोद्धार

देवघर: देवघर में 13 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले की शुरूआत होन वाली है. इससे पहले सभी सरकारी विभाग अपनी ओर से तैयारी में जुट गया है. इसी क्रम में पेयजल व स्वच्छता विभाग ने अपनी तैयारी को लेकर प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधीक्षण अभियंता के यहां समर्पित कर दिया है. उक्त जानकारी पीएचइडी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 10:37 AM

देवघर: देवघर में 13 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले की शुरूआत होन वाली है. इससे पहले सभी सरकारी विभाग अपनी ओर से तैयारी में जुट गया है. इसी क्रम में पेयजल व स्वच्छता विभाग ने अपनी तैयारी को लेकर प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधीक्षण अभियंता के यहां समर्पित कर दिया है. उक्त जानकारी पीएचइडी, देवघर के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने दी.

उन्होंने बताया कि कांवरियों के सेवार्थ कांवरिया पथ स्थित दुम्मा से खिजुरिया तक 190 इकाई शौचालय व 60 इकाई स्नानागार के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया है. इसके अलावा गत दिनों उपायुक्त ने बैठक कर कांवरिया पथ पर पांच जगहों पर डीजल पंप सेट से इंद्र वर्षा की व्यवस्था के द्वारा तकनीकी स्वीकृति के लिए अधीक्षण अभियंता को भेजी गई है. इसके अलावा पिछले वर्ष कांवरिया पथ में निर्मित दो व तीन जगहों पर चापानल लगाने का प्रस्ताव दिया गया है.

नेहरू पार्क के समीप बायो टॉयलेट की व्यवस्था
मेले में सबसे ज्यादा भीड़ नेहरू पार्क व शिवगंगा के समीप जुटती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नेहरू पार्क क्यू कांप्लेक्स इलाके में बायो टॉयलेट व जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

सात-आठ जगह लगेगा पानी टैंक
शहर के सात-आठ जगहों पर विभाग की ओर से जीआइ टैंक लगाया जायेगा. उसमें नगर निगम की ओर से पानी भरा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version