मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के खाते से 1.62 लाख की अवैध निकासी

देवघर : कास्टर टाउन बावनबीघा मुहल्ले में रहने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव काजल कुमार प्रधान के सैलेरी एकाउंट से 1,62,050 रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी. इस संबंध में काजल ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवां थाना क्षेत्र स्थित सोनापोस गांव निवासी काजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 7:00 AM
देवघर : कास्टर टाउन बावनबीघा मुहल्ले में रहने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव काजल कुमार प्रधान के सैलेरी एकाउंट से 1,62,050 रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी. इस संबंध में काजल ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवां थाना क्षेत्र स्थित सोनापोस गांव निवासी काजल ने बताया कि उनका एटीएम उनके पास ही है और किसी से एटीएम व पासवर्ड शेयर भी नहीं किया. बावजूद उनके एकाउंट से उक्त राशि अवैध तरीके से उड़ा लिया गया.
चेन्नई में एसबीआइ का है खाता : पुलिस को दिये गये आवेदन में जिक्र है कि उसका सैलेरी एकाउंट एसबीआइ चैमियर्स रोड चेन्नई शाखा में है. 12 सितंबर को वह अपने एकाउंट से पैसा निकालने गये, तो इनसैफेसिएंट फंड बताया गया. इसके बाद पासबुक अपडेट कराया, तो पता चला कि 23 अगस्त को चार बार में उसके एकाउंट से 74,000 रुपये नकद निकासी की गयी.
वहीं दो बार में किसी किशोरी सिंह के एकाउंट में 43050 रुपये ट्रांसफर कर लिया गया. इसके बाद दो सितंबर को दो बार में 36500 रुपये निकासी की गयी. वहीं पांच सितंबर को 500 रुपये और 10 सितंबर को तीन बार में 8000 रुपये की निकासी की गयी. उक्त निकासी काजल ने अपने एटीएम कार्ड से नहीं की है.
कभी भी अपना एकाउंट व एटीएम डिटेल्स किसी से शेयर भी नहीं किया है. काजल ने साइबर थाना प्रभारी से मामले में कार्रवाई की मांग की है. साइबर डीएसपी ने मामले में कार्रवाई के लिए नगर थाना प्रभारी को अनुशंसा कर दी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version