21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सौ साइबर ठगों की सूची तैयार, सभी साइबर ठगों की प्राेफाइल तैयार, जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी शुरू

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में लगभग 400 साइबर ठगों की सूची पुलिस ने तैयार की है. पुलिस इन साइबर ठगों के नामों की सूची को पुलिस मुख्यालय समेत साइबर सेल को भेज दी है. सूची में शामिल कई साइबर ठगों पर पहले से भी केस दर्ज है, जबकि कई ठगों का […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में लगभग 400 साइबर ठगों की सूची पुलिस ने तैयार की है. पुलिस इन साइबर ठगों के नामों की सूची को पुलिस मुख्यालय समेत साइबर सेल को भेज दी है. सूची में शामिल कई साइबर ठगों पर पहले से भी केस दर्ज है, जबकि कई ठगों का साक्ष्य पुलिस के पास है. कुछ साइबर ठगों का नाम दूसरे राज्यों की पुलिस से स्थानीय पुलिस को मिला है.
मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा, मोरने, जगतपुर, बांक, लतासारे, सिमरजोर, बांझी, बसडीहा, सनबदिया डुमरिया, खरगडीहा, कोठिया जनाकी, बाराकोला, चितरपोका, मोहना कनाली, बरदेहिया, चकरमा आदि गांवों के साइबर ठगों का नाम इस सूची में है. पुलिस ने इन साइबर ठगों का पता व उनकी संंपत्ति के बारे में भी जानकारी हासिल की है. इसमें घोरमारा के उन साइबर ठगों का भी नाम शामिल है, जो पिछले दिनों पुलिस की छापेमारी में पिकनिक मनाते समय बाइक छोड़कर भाग गये थे.
साथ ही जिन ठगों की बाइक वनवासी केंद्र के पास मिली थी, उसका नाम भी शामिल है. अब स्थानीय पुलिस विभाग से निर्देश प्राप्त होते ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करेगी. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी साइबर ठगों की प्राेफाइल तैयार है, जल्द ही बड़ी कार्रवाई शुरू होगी. साइबर ठगों की संपत्तियों के बारे में भी पता लगाया गया है.
इधर, साइबर सेल की पुलिस ने मोहनपुर पुलिस से घोरमारा के सुरनदेव, कुनील, लालू, विवेक, बांक के कमलकिशोर, जगतपुर के चंदन, लतासारे के कटला, बसडीहा के पिंकल, कोठिया जनाकी के गुड्डू, अजय व मंगरु के बारे में भी जानकारी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें