पुलिस बल सीमित, सुरक्षा का खुद भी रखें पुख्ता इंतजाम
मधुपुर : प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को थाना परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों व स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक की. एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस बल की संख्या सीमित है. इसलिए सुरक्षा के ख्याल से पूर्व की भांति कुछ व्यवसायी रात को अपने प्रतिष्ठान के आसपास सुरक्षा […]
मधुपुर : प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को थाना परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों व स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक की. एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस बल की संख्या सीमित है. इसलिए सुरक्षा के ख्याल से पूर्व की भांति कुछ व्यवसायी रात को अपने प्रतिष्ठान के आसपास सुरक्षा गार्ड रखें.
गार्ड का सत्यापन पुलिस अपने स्तर से करेगी. इससे पुलिस को सहयोग मिलेगी. उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगा लें. एसडीपीओ ने कहा कि शहर में तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला कर कार्रवाई करेगी. निजी वाहन पर पुलिस या फोर्स लिखा कर घुमने वालों पर भी जुर्माना लगाया जायेगा.
अतिक्रमण को लेकर कहा कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर व्यवस्थित ढंग से बाइक लगाएं व थोड़े से फायदे के लिए बाहर अस्थायी दुकान नहीं लगाने दें. एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान तेज करें. उन्होंने व्यवसायियों से अतिक्रमण व सुरक्षा को लेकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. बैठक में व्यवसायियों ने भी अपनी बातें रखी.
मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ मनीष कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया, रफीक शबनम, अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल सिंह, गोपाल मोदी, शिबु मोदी, संतु लच्छीरामका, जयप्रकाश मंडल, अवनी भूषण, सचिन रवानी, राजेंद्र प्रसाद, इमरान अंसारी, नित्यानंद कुमार आदि मौजूद थे.