भाजयुमो इकाई देवघर की जिला कार्यसमिति की बैठक, सांसद ने कहा- लोस चुनाव जीतना है तो बूथ जीतना होगा
देवघर : भारतीय जनता युवा मोरचा इकाई देवघर की जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा की अध्यक्षता में नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुई. इसमें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुने जाने तथा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अरविंद राज जेजवाड़े को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया […]
देवघर : भारतीय जनता युवा मोरचा इकाई देवघर की जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा की अध्यक्षता में नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुई. इसमें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुने जाने तथा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अरविंद राज जेजवाड़े को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. बैठक में सांसद डॉ दुबे ने कहा कि भाजपा पार्टी की भाजयुमो रीढ़ है.
केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ सभी को मिले, इसके लिए युवा मोरचा के कार्यकर्ता लग जाये. लोकसभा चुनाव 2019 को जीतना है, तो सबसे पहले बूथ जीतना होगा. जिला प्रभारी सह प्रदेश मीडिया प्रभारी निशिकांत चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि युवा मोरचा एक बूथ 10 यूथ की रचना खड़ा करेगी. बूथ स्तर पर पांच मोटरसाइकिल धारक के साथ पांच स्मार्टफोन मोबाइल धारक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करेगी. जिले के सभी पंचायत एवं वार्डों में 11 सदस्यीय समिति बनायी जायेगी. देवीपुर में सांसद डॉ निशिकांत दुबे का प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील साहु ने भी अपने विचार रखे.
मोरचा के प्रदेश मंत्री मनीष दुबे ने आगामी कार्यक्रम को लेकर विषय प्रवेश कराया. मंच संचालन जिला महामंत्री सुमन सिंह चौहान ने किया. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रणवीर सिंह, मनीष राज, महामंत्री सुमन सिंह, कौशल सिंह, मीडिया प्रभारी ललन मिश्रा, निर्मल मिश्रा, कुंदन झा, संदीप विश्वकर्मा, अजीत वरनवाल, विशाल पोद्दार, दीपक केसरी, प्रवीण ठाकुर, आनंद मिश्रा, मनीष सिंह, सिद्धार्थ गौतम, मुन्ना लाल वरनवाल, राजीव सिंह आदि उपस्थित थे.