पदाधिकारी योजनाओं के बारे में नहीं देते कोई संतोषजनक जवाब, प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी
मधुपुर : प्रखंड कृषि सभागार में मंगलवार को प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई. इस दौरान पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना से संबंधित प्रस्ताव पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. प्रमुख ने कहा कि बैठक […]
मधुपुर : प्रखंड कृषि सभागार में मंगलवार को प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई. इस दौरान पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना से संबंधित प्रस्ताव पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. प्रमुख ने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
सुग्गापहाड़ी पंचायत के मुखिया कलाम ने आंगनबाड़ी केंद्र का मामला उठाया. बताया कि आस्ता टू का आंगनबाड़ी केंद्र खेत के बीच में स्थित है, जिससे बच्चों को परेशानी होती है. पंसस राजेश रजवार ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरातरी व लेडवा की जांच प्रतिवेदन का मामला उठाया. पंसस मतीन अंसारी ने कहा कि 2017-18 तक कई पीएम आवास का लाभ घघरजोरी के लाभुकों को नहीं मिला है.
कहा कि बीइइओ के आश्वासन के बाद भी प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस मामले को लेकर बीपीओ ने शॉ कोज किये जाने का प्रस्ताव लिया. बैठक में प्रमुख ने कहा कि बैठक में पेयजल, कृषि, सहकारिता, कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन आदि विभागों की समीक्षा की गयी.
बैठक में सीओ मनीष कुमार, बीइइओ माया शंकर मिश्र, एमओ हरेंद्र कुमार, रामा शंकर प्रसाद, विमल राउत, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुभाष कुमार, डाॅ रंजन झा, सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार, कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर शाह, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू, हेमंत नारायण सिंह, दिलीप कुमार, उमा चौरसिया, मुखिया आशोक राजहंस, डा. इकबाल, सालोंती हेंब्रम, अवधेश चंद्र दुबे समेत पंसस उपस्थित थे.