मैट्रिक व इंटर के टॉपर आठ को होंगे सम्मानित

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2014 में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के टॉपर सहित जिलास्तर पर टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रविवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम में सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 11:36 AM

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2014 में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के टॉपर सहित जिलास्तर पर टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रविवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम में सम्मानित किया जायेगा.

कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में बैठक हुई. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, विशिष्ट अतिथि सूबे के पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान एवं जिला परिषद की अध्यक्ष किरण कुमारी होंगी.

इन्हें किया जायेगा सम्मानित : देवघर जिले के 108 विद्यालय के टॉपर, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा व इंटरमीडिएट के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में जिले के टॉप टेन छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version