देवघर: झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य की बिजली व्यवस्था घोटाले की भेंट चढ़ गयी है. बिजली आवंटन में व्यापक गड़बड़ी की गयी है. इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है. श्री मरांडी देवघर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : राज्य में बिजली उत्पादन सही होने के बाद भी आवंटन में गड़बड़ी हो रही है. यह स्थिति इन दिनों चरम पर है.
इसकी जांच समय सीमा के अंदर किसी स्वतंत्र एजेंसी से करायी जाये या इसकी न्यायिक जांच हो. जांच राज्य गठन के बाद से शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा : जांच का दायरा विद्युत बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति से लेकर उनके कार्यो व बिजली आवंटन तक होना चाहिए, ताकि पता चल सके कि राज्य में बिजली और इसकी सप्लाइ की हालत क्या है. बिजली की अव्यवस्था के खिलाफ झाविमो पूरे राज्य में आंदोलन करेगा. दुमका में 11 और 12 जून को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष और पंचायत स्तर पर भी दो दिन धरना दिया जायेगा.
81 सीटों पर लड़ेगी झाविमो
लोक सभा चुनाव में झाविमो की हुई हार पर श्री मरांडी ने कहा कि देश की राजनीति में झाविमो जनता के दिलों में जगह नहीं बना पायी. वोट को कैसे मैनेज किया जाये, इसके लिए कार्यकर्ताओं को हम प्रशिक्षित नहीं कर पाये. बावजूद लोकसभा चुनाव में झाविमो की वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. विधान सभा चुनाव में हम खामियों को दूर करेंगे व 81 विस सीट पर लड़ेंगे. राज्य के चुनाव में स्थानीय मुद्दे शामिल रहते हैं. पार्टी बगैर कोई गठबंधन का चुनाव लड़ेगी. मौके पर अशोक वर्मा, नागेश्वर सिंह, निर्मला भारती, संजयानंद झा, दिनेश मंडल, बलदेव दास व संतोष पसवान मौजूद थे.