पालोजोरी : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार को पालोजोरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में डीएमएफटी मद से बनने वाले 15 विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. कृृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना उनका एकमात्र लक्ष्य है. विधानसभा क्षेत्र में पहली बार डीएमएफटी मद से 56 करोड़ रुपया खर्च किया जा रहा है.
इन योजनाओं की रखी आधारशिला
कृषि मंत्री ने जरमुंडी बिरवा टोला में 23 लाख से पुलिया निर्माण, ठेंगाडीह में 12 लाख 12 हजार से पीसीसी निर्माण, आरइओ पथ दमगी पावर सब स्टेशन से कानाडीह व कुमगढ़ा तक 24 लाख 35 हजार से पीसीसी निर्माण, पोखरिया में अम्बाटांड़ तक 49 लाख 13 हजार से पीसीसी निर्माण, कुसुमडीह से केंदुआटांड़ वाया पथरघटिया में 24 लाख 55 हजार से पीसीसी निर्माण, नावाडीह मुख्य पथ से श्रवण राय के घर तक 16 लाख 57 हजार से पीसीसी निर्माण, दहजोरिया में जितेंद्र हांसदा के घर से अंतिम सीमा तक 13 लाख 62 हजार से पीसीसी निर्माण, पतटिपी से केन्दुआटांड़ तक 24 लाख 66 हजार से पीसीसी निर्माण, अम्बा से सुग्गी पहाड़ी जोरिया के बीच 27 लाख 14 हजार से पीसीसी निर्माण, खैरवा नारयण भंडारी के घर से गवाली पहाड़िया के घर तक 24 लाख 50 हजार से पीसीसी निर्माण, बरमसिया में 18 लाख की लागत से पीसीसी निर्माण, पुसालो से केन्दुआटांड़ जोरिया के बीच 44 लाख 17 हजार की लागत से पुलिया निर्माण, बागजोरी से पुसालो तक 24 लाख 71 हजार की लागत से पीसीसी निर्माण, पिपरा में 24 लाख 50 हजार की लागत से पीसीसी निर्माण के अलावे नगरिया में आरईओ पथ से नगरिया गांव तक 22 लाख 19 हजार की लागत से बनने वाले पीसीसी कार्य की आधारशिला कृषि मंत्री ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रखी.
मौके पर जिला परिषद के सहायक अभियंता पीके चौधरी, जेइ उदय नारायण के अलावे विष्णु राय, संतोष साह, भाजो मियां, नौशाद अंसारी, दिलीप सिंह, मुबारक अंसारी, फुरकान अंसारी, मजीद अंसारी, इदरिस अंसारी, राम विलास साह, अजमुल अंसारी, जगदीश महतो, भीम हेंब्रम, खुरशेद अंसारी, अकबर अंसारी, नाजीर अंसारी आदि थे. इस दौरान ग्राम प्रधान मांझी संघ ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह का स्वागत किया. संघ के प्रेम प्रसाद साह, सुबल दास, श्रीकांत मंडल आदि ने कृषि मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी व समाधान की मांग की.