सत्संग-भिरखीबाद सड़क बनी जानलेवा
देवघर : देवघर से गिरिडीह को जोड़ने वाली सत्संग-भिरखीबाद सड़क इन दिनों गड्ढों की वजह से जानलेवा बनी हुई है. इस रोड में गुलीपथार के पास बड़ा गड्ढा बन चुका है, इस गड्ढे की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है. पिछले दिनों भी बाइक सवार युवक गड्ढे की चपेट में आकर गिर गया था, […]
देवघर : देवघर से गिरिडीह को जोड़ने वाली सत्संग-भिरखीबाद सड़क इन दिनों गड्ढों की वजह से जानलेवा बनी हुई है. इस रोड में गुलीपथार के पास बड़ा गड्ढा बन चुका है, इस गड्ढे की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है. पिछले दिनों भी बाइक सवार युवक गड्ढे की चपेट में आकर गिर गया था, जिससे युवक की सिर फट गया.
भीड़-भाड़ वाली जगह होने के कारण हर दिन इस गड्ढे से छोटी-मोटी दुर्घटना हो रही है. श्रावणी मेला के दौरान पथ निर्माण विभाग ने इस गड्ढे को नहीं भरा, अंधेरे में यह गड्ढा बड़ी घटना का कारण बन सकता है. सत्संग-भीरखीबाद रोड का निर्माण चार वर्ष पहले 48 करोड़ की लागत से हुआ था.
इस बीच मरम्मत के नाम पर कई बार इस सड़क पर करोड़ों रुपये खर्च भी किये जा चुके हैं. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सड़क में गड्ढा कई जगह हो चुका है. गुलीथार के पास नाला का निर्मण नहीं होने से सड़क पर ही पानी बहता है.