पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में झामुमो का धरना-प्रदर्शन
देवघर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इससे पहले झामुमो कार्यकर्ता जसीडीह से साइकिल व बैलगाड़ी से रैली निकाल कर कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. धरना-प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं […]
देवघर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इससे पहले झामुमो कार्यकर्ता जसीडीह से साइकिल व बैलगाड़ी से रैली निकाल कर कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. धरना-प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से मंहगाई अनियंत्रित हो गयी है.
इससे गरीब व किसानों को काफी परेशानी हो रही है. सरकार डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में ला कर बढ़ती कीमतों पर रोक लगाये. जीएसटी के दायरे में आने से पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में 25 से 30 प्रतिशत तक दामों में गिरावट होगी. जिससे आमलोगों को राहत मिलेगी.
इसके अलावा उनकी मांगों में रसोई गैस का मूल्य चार सौ रुपये प्रति सिलिंडर किया जाये, जिले को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाये, क्षेत्र की सभी गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराकर शीघ्र ही उसे अनाज मुहैया कराया जाये, जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के सभी आदिवासी व मूल निवासी विस्थापितों को मुआवजा पुनर्वास व नियोजन हटाया जाये तथा उद्योगपतियों के प्रभाव में आकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन विस्थापितों पर अत्याचार करना बंद करे शामिल है.
इस अवसर पर सरोज कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव, संजय शर्मा, संतोष सिंह, दिलावर हुसैन, डॉ गौरव सिंह, राजा राम राउत, राधेश्याम राउत, मकसूद आलम, रंजीत कुमार, राजू हांसदा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.