देवघर : चिटफंड घोटाले की जांच में पहुंचे रांची सीबीआइ के इंस्पेक्टर
देवघर : चिटफंड घोटाले की जांच में रांची सीबीआइ के इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सोमवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने नगर थाने में एमपीबीआइ (मल्टीपर्पस बायो इंडिया लििमटेड) में रुपये जमा करने वाले लाभार्थियों व उससे जुड़े अभिकर्ताओं को बुलाकर पूछताछ की. एमपीबीआइ में देवीपुर थाना क्षेत्र के बरगुनियां, केवलपुर, पहरीडीह, भलपहरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने […]
देवघर : चिटफंड घोटाले की जांच में रांची सीबीआइ के इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सोमवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने नगर थाने में एमपीबीआइ (मल्टीपर्पस बायो इंडिया लििमटेड) में रुपये जमा करने वाले लाभार्थियों व उससे जुड़े अभिकर्ताओं को बुलाकर पूछताछ की.
एमपीबीआइ में देवीपुर थाना क्षेत्र के बरगुनियां, केवलपुर, पहरीडीह, भलपहरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रुपये जमा किये हैं. उनलोगों में से सुदेश कुमार, नंदलाल नोनियां, राधे चौहान समेत दर्जनों लोगों से सीबीआइ इंस्पेक्टर ने पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी ली. सीबीआइ इंस्पेक्टर ने बताया कि 135 चिटफंड कंपनियों पर केस दर्ज है, जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है.