प्रभात चर्चा में आज के अतिथि होंगे स्पीकर शशांक भोक्ता

देवघर: प्रभात खबर चर्चा में आज के अतिथि स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता होंगे. वे रविवार को 12 बजे प्रभात खबर दफ्तर पहुंचेंगे. इस दौरान वे विधानसभा के संदर्भ में जानकारियां, सरकार की स्थिति, विकास योजनाओं की गति और नौकरशाही की स्थिति के बारे में सवालों के जवाब देंगे. ... उनके कार्यक्रम की पुष्टि उनके निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2014 10:57 AM

देवघर: प्रभात खबर चर्चा में आज के अतिथि स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता होंगे. वे रविवार को 12 बजे प्रभात खबर दफ्तर पहुंचेंगे. इस दौरान वे विधानसभा के संदर्भ में जानकारियां, सरकार की स्थिति, विकास योजनाओं की गति और नौकरशाही की स्थिति के बारे में सवालों के जवाब देंगे.

उनके कार्यक्रम की पुष्टि उनके निजी सचिव राम मोहन चौधरी ने की है.