एक ही सड़क पर वर्षों से तीन-तीन विभाग करा रहा काम

मधुपुर : स्थानीय स्टेशन रोड पर वर्षों से अलग-अलग विभाग द्वारा काम कराया जाता रहा है. लेकिन इस रोड की स्थिति कुछ ही दिन में बद से बदतर हो जाती है. शहर के गांधी चौक से स्टेशन रोड होते हुए बावनबीघा मोड़ तक करीब ढाई किलोमीटर की सड़क पर अलग-अलग समय में कई विभाग द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 5:49 AM
मधुपुर : स्थानीय स्टेशन रोड पर वर्षों से अलग-अलग विभाग द्वारा काम कराया जाता रहा है. लेकिन इस रोड की स्थिति कुछ ही दिन में बद से बदतर हो जाती है. शहर के गांधी चौक से स्टेशन रोड होते हुए बावनबीघा मोड़ तक करीब ढाई किलोमीटर की सड़क पर अलग-अलग समय में कई विभाग द्वारा काम कराया गया. लेकिन गुणवता में गड़बड़ी के कारण कुछ महीनों बाद सड़क की स्थिति खराब हो जाती है.
इतना ही नहीं सड़क के ऊपर सड़क बनने से किनारे की दुकान की जमीन भी नीचे होती जा रही है और बरसात में पानी प्रवेश कर जाता है.
बताया जाता है कि यह सड़क नगर परिषद क्षेत्र में है. पूर्व में नगर पर्षद द्वारा कई बार इसका निर्माण कराया गया. पहली बार इस सड़क का निर्माण 2012 में पथ निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ से अधिक राशि से कराया गया.
इसके कुछ समय 2015 में बाद नगर परिषद ने इस इसी सड़क के ऊपर स्टेशन के मुख्य दरवाजे के सामने पीसीसी का काम किया. वहीं ढाई साल पूर्व जिला परिषद देवघर ने भी इस सड़क पर रेलवे पंपू तालाब से लेकर कालीपुरटाउन तक 14 लाख की लागत से चौड़ीकरण का काम कराया.
इधर, एक माह पूर्व अगस्त में ही नगर परिषद ने रेलवे स्टेशन गेट के पश्चिमी छोर पर फिर से साढ़े सात लाख की लागत से सड़क के कुछ हिस्से का पक्कीकरण कराया.
अब इधर पुन: पथ निर्माण विभाग द्वारा गांधी चौक से बावन बीघा मोड़ तक ढाई किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व निर्माण कार्य 1 करोड़ 51 लाख की लागत से कराया जा रहा है. हालांकि इसमें एक माह पूर्व नप द्वारा कराये गये सड़क निर्माण की जगह को छोड़ कर कार्य किया जा रहा है.
लेकिन जो भी हो नगर परिषद, जिला परिषद व पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पर काम कराने के बाद भी सड़क की स्थिति कुछ ही समय बाद जर्जर हो जाती है. इससे निर्माण की गुणवता पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है.

Next Article

Exit mobile version