साइबर ठगी में इस्तेमाल हुए बैंक खाता फ्रीज
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर गांव के तीन साइबर ठगों द्वारा ठगी के पैसे को एक मजदूर के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाने पर बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है़ हिमाचल प्रदेश की पुलिस सूचना पर एसबीआइ सिरसा बैंक में बैंक खाते को फ्रीज किया गया है़ बताया जाता है […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर गांव के तीन साइबर ठगों द्वारा ठगी के पैसे को एक मजदूर के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाने पर बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है़ हिमाचल प्रदेश की पुलिस सूचना पर एसबीआइ सिरसा बैंक में बैंक खाते को फ्रीज किया गया है़
बताया जाता है कि साइबर ठगों ने मजदूर को कमीशन देकर उनके बैंक खाते को इस्तेमाल किया था, इस दौरान साइबर ठगों ने मजदूर के बैंक खाते से ऑनलाइन शॉपिंग भी की थी़ मजदूर के बैंक खाते में 1़ 30 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे, पुलिस की सूचना पर बैंक अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए खाते को फ्रीज किया़ अब हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने उन तीनों साइबर ठगों को तलाश रही है,
तीन साइबर ठगों का नाम व पता मोहनपुर पुलिस से भी मांगा है़ पिछले दिनों भी मोहनपुर पुलिस ने भी इन ठगों की तलाश में तीरनगर समेत सिरसा गांव में छापेमारी की थी़ पुलिस को पता चला है कि सिरसा गांव का भी एक युवक कमीशन पर अपना बैंक खाते का इस्तेमाल कर रहा है़