मधुपुर : गुरुवार को महाविद्यालय के शिक्षकों ने फुटाज के आह्वान पर काला बिल्ला लगा कर अध्यापन कार्य किया. शिक्षकों ने राज्य सरकार की उच्च शिक्षा विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के प्रति सरकार ने जो रवैया अपनाया है, उसे अविलंब बंद करें. कहा कि अब तक सातवें वेतनमान को लागू नहीं किया गया है.
1996 में नियुक्त विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकों को सीएएस के तहत अविलंब प्रोन्नति दिये जाने समेत 2008 से लंबित प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त किये जाने महाविद्यालय के वैसे शिक्षक जिनका 8 हजार व 7 हजार की एजीपी में कटौती की गयी है. उसे पुन: वेतन में जोड़े जाने समेत आठ सूत्री मांग को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया.
कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर डॉ रत्नाकर भारती, डॉ रंजीत कुमार, डॉ भरत प्रसाद, डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ नुरनबी अंसारी, डॉ अश्वनी कुमार, डॉ आलम शेख समेत राम झा, सांजली कौशर, आरजु बैगम, मुजम्मिल हुसैन, शिवनंदन राय, शिवव्रत राय आदि उपस्थित थे.