एआर ने ग्रेन बैंक के चेक में नहीं किया हस्ताक्षर, खाद से वंचित हो रहे किसान

देवघर : किसानों की सबसे पुरानी संस्था ग्रेन बैंक विभागीय अधिकारियों की उदासीनता की वजह से फ्लॉप होने के कगार पर है. पिछले दिनों बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में ग्रेन बैंक को फिर से पटरी पर लाने की पहल की गयी थी, इसके लिए ग्रेन बैंक से खाद व बीज वितरण की योजना बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 6:23 AM
देवघर : किसानों की सबसे पुरानी संस्था ग्रेन बैंक विभागीय अधिकारियों की उदासीनता की वजह से फ्लॉप होने के कगार पर है. पिछले दिनों बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में ग्रेन बैंक को फिर से पटरी पर लाने की पहल की गयी थी, इसके लिए ग्रेन बैंक से खाद व बीज वितरण की योजना बनी थी.
ग्रेन बैंक ने सहकारिता विभाग के जरिये जब खरीफ फसल में धान के बीज की डिमांड की था, तो बीज मुहैया नहीं कराया गया. अब खाद के लिए डिमांड भेजी गयी है, तो इसमें भी देर की जा रही है. ग्रेन बैंक से चार गोलेदार ने एक हजार बैग यूरिया खाद की डिमांड की थी, इस अनुसार ग्रेन बैंक ने 5.19 लाख रुपये का चेक एक माह पहले तैयार कर लिया है.
इस चेक पर अवैतनिक मंत्री व प्रबंधक का हस्ताक्षर भी हो चुका है, लेकिन ग्रेन बैंक के अध्यक्ष सह एआर रश्मि रानी का हस्ताक्षर नहीं होने से खाद का आवंटन रुक गया है. पिछले एक माह से एआर चेक पर हस्ताक्षर करने में रुचि नहीं दिखा रही है, जिससे किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. चेक इफको कंपनी को भेजा जाना है, जहां एक हजार बैग खाद ग्रेन गोला के माध्यम से किसानों के बीच वितरण करने की योजना थी.

Next Article

Exit mobile version