Loading election data...

70 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

देवघर : अढ़इया मेला के दूसरे दिन बाबा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पूरा मंदिर परिसर शिवभक्तों से पट गया. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर बीएड कॉलेज परिसर तक पहुंच गयी थी. पट बंद होने तक 70 हजार से अधिक कांवरियों ने बाबा की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 6:24 AM
देवघर : अढ़इया मेला के दूसरे दिन बाबा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पूरा मंदिर परिसर शिवभक्तों से पट गया. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर बीएड कॉलेज परिसर तक पहुंच गयी थी. पट बंद होने तक 70 हजार से अधिक कांवरियों ने बाबा की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इसमें 751 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम सुविधा का लाभ उठाया.
गुरुवार को बाबा मंदिर का पट सुबह साढ़े तीन बजे खुला. सरकारी पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. इससे कतार में खड़े भक्तों में उत्साह भर गया. सभी को कतारबद्ध कर मंदिर भेजा गया. सुबह में भक्तों की संख्या सर्वाधिक थी. दोपहर के बाद कुछ देर के लिए भक्तों की संख्या में कमी आयी. पुन: शाम में संख्या बढ़ गयी. भक्तों ने आरती व श्रृंगार में हिस्सा लिया.
भक्तों की सुविधा में पुलिस बल जुटी रही. इसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिस बलों को भी रखा गया था. मंदिर परिसर सहित आसपास का क्षेत्र बोल बम से गूंज उठा. अढ़इया मेला को सफल बनाने में पंडा धर्मरक्षिणी सभा, मंदिर प्रशासन व स्थानीय श्रद्धालुअों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
मंदिर की खुली दानपेटी, 11 लाख की आमदनी
देवघर. बाबा मंदिर परिसर स्थित दानपेटियों को एक माह बाद खोला गया. मंदिर प्रशासनिक भवन में मजिस्ट्रेट की निगरानी में पैसों को गिनती की गयी. दानपेटियां से बाबा मंदिर को 11,31,891 रुपयों की आमदनी हुई. सभी रुपयों को स्टेट बैंक साधना भवन में सुरक्षित रखवाया गया. मंदिर सहायक प्रभारी डाॅ सुनील तिवारी, सत्येंद्र चौधरी, अानंद तिवारी, दीपक मालवीय की उपस्थिति में बबलू श्रृंगारी, धर्मानंद झा, संतोष कुमार, पारस कुमार, अमित द्वारी, कुलदीप मिश्रा, आदित्य मिश्र, संजय मिश्र आदि एक दर्जन से अधिक कर्मियों ने गिनती की.

Next Article

Exit mobile version