अब ई-पॉश मशीन से करें बिजली बिल का भुगतान
देवघर : विद्युत विभाग अब ई-पॉश मशीन के जरिये विद्युत उपभोक्ताअों से घर बैठे बिजली बिल क्रियेट करने के साथ -साथ बिल की वसूली का भी काम करेगी. मुख्यालय स्तर पर को-अॉपरेटिव बैंक से करार हुआ. इस करार के तहत प्रथम फेज में जिले के 25 ऊर्जा मित्रों व कार्यालय में राजस्व का कार्य देखने […]
देवघर : विद्युत विभाग अब ई-पॉश मशीन के जरिये विद्युत उपभोक्ताअों से घर बैठे बिजली बिल क्रियेट करने के साथ -साथ बिल की वसूली का भी काम करेगी. मुख्यालय स्तर पर को-अॉपरेटिव बैंक से करार हुआ. इस करार के तहत प्रथम फेज में जिले के 25 ऊर्जा मित्रों व कार्यालय में राजस्व का कार्य देखने वाले विद्युत कर्मियों(कैशियर) का केवाइसी कराया जा रहा है.
केवाइसी के पश्चात को-अोपरेटिव बैंक उर्जा मित्रों को ई-पॉश मशीन मुहैया करायेगी. इसके जरिये उर्जा मित्र घर-घर जाकर मीटर की फोटो के साथ बिल क्रियेट करेंगे. तत्पश्चात वो उपभोक्ता की मर्जी पर नकद राशि देकर, चेक देकर अथवा क्रिडेट या डेविट कार्ड से स्वाइप कर बिल का भुगतान कर सकेंगे. इससे विभाग के पास समय की भी बचत होगी अौर राजस्व कलेक्शन भी बढ़ सकेगा.
विभाग की कोशिश है कि किसी भी माध्यम से राजस्व की वसूली हो. विभाग का यह प्रयास अक्तूबर माह से धरातल पर दिखाई देने लगेगा. यदि प्रयास सफल रहा तो शेष बचे 83 ऊर्जा मित्रों का भी केवाइसी कराया जायेगा. उसके बाद जिले भर के उपभोक्ताअों को अॉन द स्पॉट बिल मुहैया कराने के साथ बिजली बिल भी जमा लिया जायेगा.