देवघर : मोहनपुर के साइबर ठग ने साइबर ठगों का गढ़ माने जाने वाला जामताड़ा जिले के करमाटांड़ की महिला से ही 50 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली है. गुरुवार को करमाटांड़ थाना के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी गांव के ठाकुर महतो की तलाश में छापेमारी की, लेकिन कोई हाथ नहीं आया.
पुलिस ने साइबर ठग की तलाश में सिरसा नुनथर गांव में भी छापेमारी की. लेकिन दोनों साइबर ठग फरार हो गया. पुलिस निरीक्षक के अनुसार करमाटांड़ थाना क्षेत्र की एक महिला से 50 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई थी. इधर हरियाणा पुलिस ने भी साइबर ठगी के मामले में बाराकोला गांव में छापेमारी की, लेकिन आरोपित नहीं मिला.
साइबर सेल की पुलिस ने मोरने गांव के निजाम व बांक तेली टोना के चंदन की तलाश में कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने चंदन का अपाची गाड़ी को भी चिन्हित कर लिया है, जबकि पिछले दिनों मोरने गांव में हुई छापेमारी पुलिस ने निजाम का मोबाइल बरामद किया था. पुलिस ने साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है.