बाइक की डिक्की से 75 हजार रुपये की चोरी

देवघर : नगर थाना क्षेत्र में बाइक की डिक्की से रुपये चोरी करने वाले गिरोह ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इससे नगर पुलिस के होश उड़ गये हैं. बड़ी मस्जिद के पास एक बाइक की डिक्की से गुरुवार की शाम में चोरों ने 75 हजार रुपये निकाल लिये. इस संबंध में जसीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 6:28 AM
देवघर : नगर थाना क्षेत्र में बाइक की डिक्की से रुपये चोरी करने वाले गिरोह ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इससे नगर पुलिस के होश उड़ गये हैं. बड़ी मस्जिद के पास एक बाइक की डिक्की से गुरुवार की शाम में चोरों ने 75 हजार रुपये निकाल लिये. इस संबंध में जसीडीह थाना क्षेत्र के बांसाकोला गांव निवासी निरंजन प्रसाद राय ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. घटना के संबंध में बताया गया कि वे इंडियन ओवरसीज बैंक पहुंचे. वहां किसी परिचित ने उन्हें 75000 रुपये दिया, जो बाइक की डिक्की में उन्होंने भरकर रखा.
बैंक से बाहर निकले तो अपनी बाइक का चक्का पंक्चर देखा. धक्का देकर बाइक मस्जिद के पास ले गये और पंक्चर बनवाने लगे. इसी बीच किसी ने बाइक की डिक्की से 75 हजार रुपये व कुछ कागजात निकाल लिये. पंक्चर बनवाने के बाद जब वे जाने लगे, तो देखा कि डिक्की से पैसा व कागजात गायब हैं. घटना को अंजाम देने का जो तरीका है, उससे शक बिहार के कटिहार गिरोह पर जाता है.
इस गिरोह से जुड़ा सदस्य इसी तरह गाड़ी को पंक्चर कर या फिर लोगों पर खुजली का पाउडर छिड़क कर पैसा गायब कर देता है. पहले भी देवघर में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल सका है. बदमाशों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version