11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रही दवा दुकानें, भटकते रहे मरीज

देवघर : ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर देशव्यापी अभियान के तहत संताल परगना की करीब 1500 दवा दुकानें शुक्रवार को बंद रही. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. मरीज व उनके परिजन दिन भर दवा के लिए भटकते रहे. देवघर शहर में बाजार की दवा दुकानों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों […]

देवघर : ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर देशव्यापी अभियान के तहत संताल परगना की करीब 1500 दवा दुकानें शुक्रवार को बंद रही. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. मरीज व उनके परिजन दिन भर दवा के लिए भटकते रहे. देवघर शहर में बाजार की दवा दुकानों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों की दवा दुकानें भी बंद रही.
हालांकि सदर अस्पताल की दवा काउंटर खुली रही. दवा दुकानों के बंद रहने से पूरे प्रमंडल में करीब 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा. निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवघर जिले के भी सभी थोक व खुदरा दवा दुकानों ने सरकार के निर्णय के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं देवघर जिले के करीब 550 दवा दुकानों में ताला लटका रहा, जिससे करीब दो करोड़ का व्यवसाय नहीं हो सका.
देशव्यापी अभियान के तहत देवघर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी दवा व्यवसायी एकजुट हुए और सुबह आठ बजे से ड्रोलिया दवाघर के समीप धरना पर बैठ कर शांतिपूर्ण विरोध जताया. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव दिवाकर कमल ने बताया कि इससे पहले दवा व्यवसायियों ने 20 से 27 सितंबर तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था. ऑनलाइन दवा व्यवसाय का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि राज्य के फर्मासिस्टों पर अत्याचार हो रहा है.
दवा दुकानों पर झारखंड फार्मेसी काउंसिल भी अत्याचार कर रहा है. इन मांगों के अलावा अन्य पांच मांग शामिल हैं. बंद को सफल बनाने में उपाध्यक्ष महेंद्र चौरसिया, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी, संगठन सचिव किशोर कुमार झा, सह सचिव चंद्रशेखर झा, अनुराग रंजन, संजय ड्रोलिया, विनोद परशुरामका, राजेश कुमार, प्रभाष चौधरी, संतोष गुटगुटिया, कौशल मिश्रा, उत्तम वर्णवाल, राजू आर्या, शुकदेव वर्णवाल, दिलीप कुमार मोदी व अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें