कक्षा में चौकी पर खर्राटा मारते हैं मास्टर साहब
नारायणपुर : यह स्कूल नहीं प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा है. यहां शुक्रवार को कक्षा में ही चौकी लगाकर स्कूल के शिक्षक राम कुमार झा सो गये. छात्रा श्रुति, सुप्रिया, पल्लवी, छात्र राहुल, महेश आदि ने बताया कि राम सर जब विद्यालय आते हैं तो वह गालीगलौज करते हैं. उनके डर से कोई कुछ नहीं बोलता […]
नारायणपुर : यह स्कूल नहीं प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा है. यहां शुक्रवार को कक्षा में ही चौकी लगाकर स्कूल के शिक्षक राम कुमार झा सो गये. छात्रा श्रुति, सुप्रिया, पल्लवी, छात्र राहुल, महेश आदि ने बताया कि राम सर जब विद्यालय आते हैं तो वह गालीगलौज करते हैं. उनके डर से कोई कुछ नहीं बोलता है.
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक राम कुमार झा से विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक, अभिभावक, विभाग के पदाधिकारी तक परेशान हैं. अपनी मर्जी से वह स्कूल आते-जाते हैं. शिक्षकों और बच्चों के साथ वह गालीगलौज और बदसलूकी करते हैं. जांच के दौरान विभाग के पदाधिकारी यदि उनका वेतन रोक देते हैं, तो वह डीइओ कार्यालय भागलपुर में नग्न प्रदर्शन व आत्महत्या करने की धमकी देते हैं. डीइओ स्थापना के कार्यालय में वह पदाधिकारी को भी गालीगलौज कर चुके हैं. इस तरह के व्यवहार के लिए वह एक बार जेल भी जा चुके हैं.
कहती हैं प्रधानाध्यापिका
स्कूल की प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने बताया कि राम कुमार हाजिरी वाला रजिस्टर अपने पास ही रखकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं. वह स्कूल से अक्सर गायब रहते हैं. कुछ भी कहने पर विवाद खड़ा कर देते हैं. इनके व्यवहार से बीआरसी नारायणपुर से लेकर भागलपुर डीइओ कार्यालय के पदाधिकारी भी अवगत है. इन्हें किसी का कोई भय नहीं है.
कहते हैं बीआरपी
बीआरपी जयशंकर ठाकुर ने कहा कि रामकुमार झा का मामला विभाग के वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में है.
