शिवगंगा में फिर डूबा युवक
देवघरः शिवगंगा में डूब कर रविवार को एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि मृतक निर्वस्त्र था. उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. मामले की सूचना मिलते ही बैद्यनाथ मंदिर थाना के एएसआई जनार्दन शर्मा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. […]
देवघरः शिवगंगा में डूब कर रविवार को एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि मृतक निर्वस्त्र था. उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. मामले की सूचना मिलते ही बैद्यनाथ मंदिर थाना के एएसआई जनार्दन शर्मा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. श्री शर्मा के अनुसार देखने से प्रतीत होता है कि मृतक युवक स्थानीय नहीं है. प्रथम द्रष्टया लगता है कि उसकी मौत डूब कर हुई है. आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या है या आत्महत्या.
दो महीने में आठ की मौत
पिछले दो महीने से शिवगंगा में डूब कर आठ लोगों की मौत हो चुकी है. शिवगंगा में गोताखोर की भी व्यवस्था है. बावजूद लगातार आठ की मौत हो चुकी है और पुलिस-प्रशासन की तरफ से बचाव के कोई बंदोबस्त नहीं हो सके हैं.