10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा बैद्यनाथ मंदिर को मिला पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर को अव्वल लायेंगे : डीसी

देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के चौथी वर्षगांठ पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ आइकाॅनिक प्लेस (एसआइपी) अवार्ड से सम्मानित किया गया. मंत्री उमा भारती ने देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को पुरस्कार व मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया. […]

देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के चौथी वर्षगांठ पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ आइकाॅनिक प्लेस (एसआइपी) अवार्ड से सम्मानित किया गया. मंत्री उमा भारती ने देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को पुरस्कार व मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया.
ज्ञात हो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी स्वच्छ मिशन, योजना के अंतर्गत केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 30 स्वच्छ आईकाॅनिक प्लेस का चयन किया गया था. इन जगहों की कायाकल्प व स्वच्छता के मापदंडों को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर को स्वच्छ आईकाॅनिक प्लेस में तीसरा स्थान प्राप्त करने की घोषणा 27 सितंबर को की गयी थी. पुरस्कार जिला प्रशासन द्वारा ग्रहण करने से देवघर के लोग काफी खुश हैं.
झारखंड के लिए गर्व की बात : मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा : सभी के सहयोग से बाबा वैद्यनाथ मंदिर को राष्ट्रीय स्तर पर आइकॉनिक प्लेस में अव्वल स्थान पर लायेंगे.
सफलता के लिए अभी से प्रयास शुरू करना होगा. यह तभी संभव है जब सभी लोगों का सहयोग मिलेगा. पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्होंने देवघरवासियों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर के विकास व स्वच्छता में सहयोग के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) को सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है.
कंपनी सफाई से जुड़े सभी प्रकार के कार्यों का निबटारा कर रही है. बाबा पर चढ़ाये गये विभिन्न प्रकार के फूलों व विल्वपत्र से जैविक खाद बनाया जा रहा है. वर्तमान में इसके लिए दो यूनिट लगायी गयी है. अगरबत्ती एवं धूप निर्माण के लिए जल्द ही नयी मशीन लगायी जायेगी. श्रद्धालुओं व शिवभक्तों के लिए शिवगंगा व आसपास के क्षेत्रों में लाइटिंग का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.
कार्यक्रम में सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय परमेश्वर अय्यार, संयुक्त सचिव अरूण बड़ोका, निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन अक्षय राउत, एग्ज्क्यूटिव डायरेक्टर, पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड एसके गुप्ता एवं जेनरल मैनेजर पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड एके श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें