22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन राइस मिल मालिकों पर वन विभाग ने किया मुकदमा

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुरक्षित वन क्षेत्र में धान का राख फेंक देने के मामले में वन विभाग ने दो मुकदमा दाखिल किया है. इसमें कुल तीन राइस मिल मालिकों को अारोपित किया है. पहले केस में राजकिशोर चौधरी व दूसरे केस में मनीष गुप्ता व मनीष शर्मा को आरोपित किया है. तीनों […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुरक्षित वन क्षेत्र में धान का राख फेंक देने के मामले में वन विभाग ने दो मुकदमा दाखिल किया है. इसमें कुल तीन राइस मिल मालिकों को अारोपित किया है. पहले केस में राजकिशोर चौधरी व दूसरे केस में मनीष गुप्ता व मनीष शर्मा को आरोपित किया है. तीनों के विरुद्ध वन अधिनियिम की धारा 33 सी के तहत कार्रवाई की गयी है.
वन परिसर अधिकारी मोहनपुर ने जली हुई राख फेंकने के मामले की जांच करायी. जिसमें उपरोक्त तीनों के नामों की पुष्टि की गयी है. आरोपितों के विरुद्ध वन भूमि अतिक्रमण करने के प्रयास का अारोप लगाया है. दर्ज मुकदमा में कहा है कि जंगल विभाग की जमीन है जिस पर बिना अनुमति के आरोपितों ने राख फेंक दी है व वन भूमि अतिक्रमण का प्रयास किया है. इस केस को दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
एसडीएम के आदेश का तामिला कराने पहुंचे सीआइ, नहीं सुलझा मामला
जमीन मालिक ने बिजली विभाग में आवेदन देकर पोल शिफ्ट कराने की मांग की थी
अंचल सीआइ ने अनुमंडल न्यायालय के आॅर्डर का दिया हवाला
पोल शिफ्ट कराने पहुंचे थे संवेदक व टीम
मुहल्लेवासियों के विरोध के बाद यथास्थिति छोड़ वापस लौटे
देवघर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-08 के बेलाबगान-कालीबाड़ी मुहल्ले स्थित जमीन पर से बिजली पोल हटवाने के लिए पहुंची अंचल कार्यालय की टीम को मुहल्लेवासियों को विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बीच प्रशासनिक टीम में शामिल अंचल सीआइ अक्षय कुमार सिन्हा सहित टीम व नगर थाना की पुलिस टीम तथा जनप्रतिनिधि ने जमीन मालिक चितरंजन सिन्हा व मुहल्लेवासियों को समझाया. लंबे समय तक चले बहस के बाद दोनों पक्ष आपसी सुलह के माध्यम से विवाद को सुलझाने की बात कही.
इसके बाद अंचल कार्यालय व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ बिजली विभाग की टीम वापस लौट गयी.जमीन मालिक ने कहा कि उक्त जमीन मेरा है अौर इस मामले में अनुमंडल न्यायालय से पोल शिफ्ट कराने का आदेश भी जारी किया गया है कि. न्यायालय ने बिजली विभाग को जमीन पर गाड़े गये पोल को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. मामले को लेकर बिजली विभाग में आवेदन देकर आज उसे हटाने के लिए बिजली विभाग के संवेदक व मिस्त्री आये थे. मगर मुहल्ले के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया. नतीजा पोल शिफ्ट न हो सका.
देर शाम डीसी को लिखा आवेदन
देवघर. विवाद को देखते हुए बेलाबगान-कालीबाड़ी मुहल्ले के लोगों ने उपायुक्त के नाम पत्र लिख मामले का निष्पादन की अपील की. पत्र में मुहल्लेवासी रिटायर्ड जिला जज बीके पंडित, वीपीएन सिंह आदि ने कहा कि 35 वर्षों से उस मुहल्ले में निवास कर रहे हैं. मगर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक रास्ता को अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं. मुहल्लेवासियों ने इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें